Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत सिलाई ट्रेड के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथियाँ घोषित

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 1 जुलाई।
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी "विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना" के अंतर्गत जनपद शाहजहांपुर में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु सिलाई ट्रेड में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस संबंध में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, शाहजहांपुर ने साक्षात्कार की तिथियों की घोषणा की है।

साक्षात्कार/चयन प्रक्रिया मुख्यालय द्वारा निर्धारित स्कोर कार्ड के आधार पर निम्नानुसार सम्पन्न की जाएगी:

  1. 01 अप्रैल 2025 से 31 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 3 जुलाई 2025 को होगा।
  2. 01 जून 2025 से 16 जून 2025 तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 4 जुलाई 2025 को होगा।
  3. 17 जून 2025 से 20 जून 2025 तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 5 जुलाई 2025 को होगा।
  4. 21 जून 2025 से 30 जून 2025 तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 8 जुलाई 2025 को होगा।
  5. उपरोक्त सभी तिथियों पर जो अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उनके लिए विशेष साक्षात्कार 9 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा।

उपायुक्त उद्योग कार्यालय ने सभी आवेदकों से अनुरोध किया है कि वे अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित दिनांक और समय पर कार्यालय – जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, शाहजहांपुर में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।

यह योजना पारंपरिक कारीगरों और श्रमिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जिससे उन्हें प्रशिक्षण, उपकरण और स्वरोजगार की दिशा में सहायता मिल सके। साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद उन्हें सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments