स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
पुवायाँ (शाहजहाँपुर)। थाना पुवायाँ पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले मुख्य आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपी को अपने घर में छिपाने वाली महिला वेदवती को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुवायाँ पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी और पीड़िता थाना कांट क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा पूर्वी में छिपे हुए हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुबह 6:50 बजे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
क्या है मामला: 17 जुलाई 2025 को पीड़िता के परिजन ने थाना पुवायाँ में तहरीर देकर बताया था कि उनकी नाबालिग बेटी को गांव झरसा निवासी संजय पुत्र गन्धर्व और कांट थाना क्षेत्र की वेदवती पत्नी महिपाल बहला-फुसलाकर भगा ले गए। इसके आधार पर मुकदमा संख्या 538/2025 धारा 137(2) बीएनएस दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान पीड़िता को बरामद कर बयान व साक्ष्य संकलित किए गए। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी संजय ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए और वेदवती ने उन्हें अपने घर में छिपाया।
इसके बाद मुकदमे में धारा 137(2)/87/65(1)/142 बीएनएस व 3/4(2), 16/17 पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं।
आरोपी संजय का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है:
- मुकदमा संख्या 673/2024, थाना तिलहर, पॉक्सो एक्ट सहित धाराएं
- वर्तमान मुकदमा संख्या 538/2025, थाना पुवायाँ
गिरफ्तार करने वाली टीम:
- म0उ0नि0 सुश्री कल्पना
- का0 162 अविनाश मिश्रा
- का0 2121 अंकित कुमार
पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि अपराधियों में कानून का भय बना रहे।
0 Comments