संवाददाता: जहीन खान ✍️
पाली, हरदोई।
थाना पचदेवरा क्षेत्र अंतर्गत मान नगला गांव का एक युवक रविवार की सुबह दौड़ लगाने के लिए हाईवे पर गया था, लेकिन उसके बाद से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों द्वारा युवक की काफी तलाश की गई लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो थाने में तहरीर देकर पुलिस से मदद मांगी गई।
मान नगला गांव निवासी देव नारायण के अनुसार उनका 21 वर्षीय पुत्र बृजेश सेना एवं पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था और रोजाना की तरह रविवार सुबह भी हाईवे पर दौड़ लगाने गया था, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा।
कई घंटे बीतने के बाद जब बृजेश का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने गांव और आसपास के इलाकों में जगह-जगह उसकी तलाश की, मगर उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। आखिरकार देव नारायण ने थाना पचदेवरा में जाकर तहरीर दी।
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी गई है और हर संभावित पहलू पर जांच की जा रही है। परिजनों की मानें तो बृजेश किसी भी प्रकार की परेशानी या तनाव में नहीं था, ऐसे में उसका अचानक लापता होना चिंता का विषय बन गया है।
फिलहाल युवक के लापता होने से परिजनों में गहरी चिंता और गांव में सनसनी का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0 Comments