स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 07 जुलाई 2025।
शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात एक नाजायज तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ आवास विकास गेट नंबर 2 के पास गोल चक्कर के आगे मौजूद है। इस सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी और रामवीर पुत्र रामचंदर (उम्र लगभग 34 वर्ष), निवासी ग्राम गंधार, थाना कांट को मौके से धर दबोचा।
गिरफ्तारी का विवरण:
- दिनांक: 07 जुलाई 2025
- समय: रात्रि 00:35 बजे
- स्थान: आवास विकास गेट नं० 02 के पास गोल चक्कर के आगे, चौकी अजीजगंज क्षेत्र
बरामदगी:
- एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर
- एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
पंजीकृत अभियोग:
- मु0अ0सं0 301/25
- धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम, थाना कोतवाली, शाहजहांपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार
- उप निरीक्षक सुशांत रावत
- हेड कांस्टेबल मो. राशिद
- हेड कांस्टेबल मिनहा अहमद
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है और उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए कोतवाली पुलिस टीम की प्रशंसा की है।
यह कार्रवाई जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
0 Comments