Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में सामुदायिक शौचालय केयरटेकरों को कई महीनों से नहीं मिला मानदेय, आर्थिक संकट गहराया

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 07 जुलाई 2025।
जनपद शाहजहांपुर में संचालित सामुदायिक शौचालयों पर कार्यरत केयरटेकर पिछले कई महीनों से मानदेय न मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं। नियमित रूप से सेवा देने के बावजूद उन्हें वेतन का भुगतान न होने के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए सामुदायिक शौचालय केयरटेकर क्रांतिकारी मोर्चा (अराजनैतिक संगठन) ने सोमवार को जिलाधिकारी शाहजहांपुर को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री शनि कुमार ने बताया कि—

"शाहजहांपुर जनपद में कार्यरत केयरटेकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद उन्हें मानदेय नहीं मिला है। इससे उनका जीवन यापन संकट में है।"

ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने प्रशासन से लंबित मानदेय का तत्काल भुगतान कराने की मांग की है, साथ ही भविष्य में नियमित भुगतान सुनिश्चित करने की अपील भी की गई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय पाल और प्रदेश संगठन मंत्री विनोद कुमार ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि—

"केयरटेकर हमारे समाज के स्वच्छता प्रहरी हैं। इन्हें सम्मान और सुरक्षा मिलनी चाहिए, न कि उपेक्षा।"

संगठन ने विश्वास जताया है कि जिलाधिकारी महोदय इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेकर शीघ्र उचित कार्रवाई करेंगे, जिससे इन कर्मचारियों को राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments