स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। जनपद में ग्रामसभा की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों के विरुद्ध प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज़ कर दी है। शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा के साथ बरेली मोड़ से तिलहर रूट पर स्थित नैनीताल ढाबे के पास ग्रामसभा की भूमि का निरीक्षण कर हालात का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि सरकारी भूमि पर अनधिकृत रूप से कब्जा कर उसे निजी उपयोग में लाया जा रहा है। इस पर उन्होंने गंभीर नाराज़गी जताते हुए तत्काल प्रभाव से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जेदारों पर जुर्माना लगाया जाएगा और भूमि को तुरंत कब्जा मुक्त कराया जाए।
इसी क्रम में उन्होंने ग्राम मौजमपुर स्थित एक अन्य सरकारी भूमि का भी निरीक्षण किया, जहां अवैध निर्माण कार्य की शिकायत थी। मौके पर निर्माण की पुष्टि होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया कि निर्माण कार्य को तत्काल ध्वस्त किया जाए और पूरी भूमि को कब्जा मुक्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि,
"ग्रामसभा की ज़मीनें सार्वजनिक हित के लिए होती हैं, किसी भी प्रकार का निजी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि भविष्य में ऐसी शिकायतें मिलती हैं, तो जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।"
उन्होंने राजस्व एवं ग्राम्य विकास विभाग के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामसभा की भूमि का भौतिक सत्यापन करें और यदि कहीं भी अवैध कब्जा पाया जाए तो तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
प्रशासन की इस सक्रियता से ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है, वहीं आम जनता में राहत और भरोसे का माहौल बना है।
0 Comments