स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। जनपद शाहजहाँपुर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में चार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शामिल हैं:
-
जीतू पुत्र मनीराम – निवासी मोहल्ला छोटा चौक, मसीतगंज, थाना कोतवाली चौक, शाहजहांपुर। यह अभियुक्त धारा 398/401 IPC से संबंधित मुकदमा SC 1237/2020 में वांछित था।
-
मासूम अली खां उर्फ शब्लू अली खां,
-
ममनून पुत्र माशूक अली खां,
-
बब्लू उर्फ मुस्जुद अली खां पुत्र माशूक अली खां –
तीनों निवासी मोहल्ला मेहमान शाह, थाना कोतवाली, शाहजहांपुर। यह तीनों अभियुक्त वाद सं. 1142/24, अपराध संख्या 611/20, धारा 498A, 323, 504, 506 भादवि एवं डीपी एक्ट के तहत वांछित थे।
कोतवाली पुलिस टीम ने इन सभी अभियुक्तों को 12 जुलाई 2025 को उनके मस्कन से गिरफ्तार किया और इनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक: अश्वनी कुमार सिंह
- उप निरीक्षक: सुशांत रावत
- हेड कांस्टेबल: राशिद खान (317)
- कांस्टेबल: महेन्द्र प्रताप सिंह (1899)
प्रशंसा योग्य कार्यवाही से क्षेत्र में अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा की भावना बनी है। थाना कोतवाली पुलिस की यह तत्परता कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में सराहनीय पहल है।
0 Comments