Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शराब की दुकान पर तमंचा लहराकर धमकाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने एक बार फिर तेजी से कार्रवाई करते हुए शराब की दुकान पर तमंचा लहराकर धमकी देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपी पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है।

⮞ तमंचा लहराकर मॉडल शॉप सेल्समैन और ढाबा संचालक को दी थी धमकी
⮞ फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास, आरोपी रवि वर्मा गिरफ्तार
⮞ घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद
⮞ आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को यह सफलता मिली।

घटना 24 जुलाई 2025 की है, जब रवि वर्मा निवासी मोहल्ला सुभाष नगर अपने तीन साथियों के साथ मॉडल शॉप पर शराब लेने पहुंचा और वहां सेल्समैन को तमंचा दिखाकर धमकाने लगा। बाद में वह आदित्य कुमार के ढाबे पर पहुंचा और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पीड़ित की तहरीर पर थाना सदर बाजार में अभियोग संख्या 464/25 पंजीकृत किया गया था।

पुलिस टीम ने आरोपी रवि वर्मा को 28 जुलाई को सुबह 11:39 बजे शहबाजनगर हाईवे पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद उस पर आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ा दी गईं।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खासी लंबी फेहरिस्त में दर्ज है:

  • मु.अ.सं. 47/2023 धारा 307, 504 भादवि
  • मु.अ.सं. 49/2023 धारा 3 आयुध अधिनियम
  • मु.अ.सं. 464/2025 धारा 352, 351(3), 109(1) बीएनएस व 3/25/27 A. ACT

पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह शराब खरीदने के दौरान तमंचा साथ लाया था और पुरानी रंजिश में गुस्से में आकर आदित्य से विवाद के दौरान फायरिंग कर दी थी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार, कांस्टेबल अंकित धामा व बिट्टू कुमार शामिल रहे। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments