स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में जनता के लिए नवनिर्मित पुस्तकालय एवं जन प्रतीक्षालय का शुभारंभ सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में हुआ। इस लोकार्पण समारोह की विशेष बात यह रही कि फीता काटने का कार्य जिले के तीन आम नागरिकों—कुसुमा देवी, उषा देवी और प्रेमपाल—द्वारा संपन्न कराया गया, जिनके वर्षों पुराने प्रकरणों का समाधान स्वयं जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में कराया गया था।
⮞ आमजन के लिए कलेक्ट्रेट में पुस्तकालय और प्रतीक्षालय की सौगात
⮞ तीन लाभान्वित नागरिकों ने किया उद्घाटन, प्रशासनिक संवेदनशीलता की मिसाल
⮞ पुस्तकालय में विविध विषयों की उपयोगी व ज्ञानवर्धक पुस्तकों की व्यवस्था
⮞ जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील—पढ़ें, जागरूक बनें और समाज को सशक्त करें
इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि “कलेक्ट्रेट में आने वाले आमजन को अब प्रतीक्षा करते हुए समय का सार्थक उपयोग करने का एक बेहतर माध्यम मिलेगा। इस पुस्तकालय में उपयोगी, ज्ञानवर्धक व प्रेरणास्पद पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं, जिनसे व्यक्ति अपने बौद्धिक विकास के साथ-साथ समाज के उत्थान में भी योगदान दे सकेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि “शिक्षा और जागरूकता किसी भी समाज की रीढ़ होती है। इस पहल का उद्देश्य है कि कलेक्ट्रेट आने वाला हर नागरिक कुछ सकारात्मक लेकर जाए—चाहे वह अपनी समस्या का समाधान हो या फिर कुछ नया सीखने का अनुभव।”
कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित तीनों नागरिकों की उपस्थिति ने प्रशासनिक मानवीयता और जनसरोकार को एक नई दिशा दी। जनता दर्शन में जिनकी समस्याओं का समाधान हुआ था, उन्हीं के हाथों उद्घाटन कराकर प्रशासन ने यह संदेश दिया कि जनहित सर्वोपरि है।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनपद प्रशासन की यह अभिनव पहल जनसहभागिता और लोककल्याण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है।
0 Comments