स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कांट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब नेशनल बैंक शाखा ददरौल में चोरी की योजना बनाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से चोरी में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
चोरी की योजना का खुलासा, मुख्य षड्यंत्रकर्ता गिरफ्तार
चोरी से पूर्व बैंक की रैकी कर साथियों को दिया था पूरा प्लान
पुलिस ने मोबाइल फोन किया बरामद, आरोपी ने पूछताछ में किया खुलासा
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना कांट पुलिस टीम ने गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को दोपहर 2:15 बजे एक आरोपी विपिन पुत्र रामप्रसाद (निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर, थाना सेहरामऊ दक्षिणी) को ग्राम ददरौल की ओर से करीब 100 मीटर की दूरी पर गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि दिनांक 16 जुलाई 2025 को वादी देवेश कुमार (कर्मचारी, PNB ददरौल) की तहरीर पर मु0अ0सं0 336/2025, धारा 61(2)(b)/331(4)/305(e)/62 बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि रात्रि में बैंक का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था, जिसमें कुल 5 लोगों के नाम शामिल थे।
पूछताछ में आरोपी विपिन ने खुलासा किया कि उसने ही बैंक की रैकी कर अपने साथियों को चोरी के लिए योजना सौंपी थी, लेकिन वह स्वयं किसी कार्यवश उस रात चोरी में शामिल नहीं हो पाया। उसने यह भी बताया कि चोरी के बाद उसके साथियों ने उसे जानकारी नहीं दी, जिससे उसे धोखा दिए जाने का शक हुआ। आरोपी का कहना था कि जब उसने अखबार में साथियों की गिरफ्तारी की खबर पढ़ी, तो वह यह पता लगाने निकला कि उसके खिलाफ भी कोई कार्रवाई हुई है या नहीं।
गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से TECNO SPARK ब्रांड का मोबाइल फोन (IMEI क्रमांक 358378395513508 व 358378395513516) बरामद किया गया, जो चोरी की योजना में प्रयोग किया गया था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
- उपनिरीक्षक पंकज कुमार, थाना कांट
- कांस्टेबल शिवकुमार
पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है, तथा अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है। थाना कांट पुलिस की इस कार्यवाही को जिले में अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से बड़ी सफलता माना जा रहा है।
0 Comments