ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रामनगर गांव निवासी 45 वर्षीय रतिराम ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या का प्रयास करते हुए स्वयं को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, रतिराम ने अपने शरीर पर तारपीन का तेल डालकर खुद को आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना के तुरंत बाद परिजन और स्थानीय लोग रतिराम को मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया कि रतिराम लगभग 90 प्रतिशत तक झुलस चुका था और उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी।
दुर्भाग्यवश, जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रतिराम ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, हालांकि आत्मदाह के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजनों और गांव वालों से पूछताछ की जा रही है।
0 Comments