Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बालक के साथ कुकर्म करने वाला आरोपी भेजा गया जेल

ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️

शाहाबाद, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मासूम बालक के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बिलहरी निवासी शेरा उर्फ अमर दीक्षित पुत्र राजेश पर आरोप है कि उसने गांव के ही एक बालक के साथ गलत कार्य किया। यह घटना सामने आने के बाद पीड़ित बालक के पिता ने गुरुवार को शाहाबाद कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4(2) में मामला पंजीकृत कर लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई जारी है।


Post a Comment

0 Comments