संवाददाता: सत्यपाल सिंह |
लखनऊ – विकासखंड माल की ग्राम पंचायत खड़सरा स्थित एक गौशाला में अव्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आ रही है। गौशाले के भीतर एक मृत गाय को चील और कौवे नोचते हुए देखे गए, जिसका वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी इस गौशाला की दुर्दशा उच्चाधिकारियों द्वारा देखी जा चुकी है, लेकिन अब तक की गई कार्रवाई केवल कागज़ों तक सीमित रही। न तो जिम्मेदार प्रधान और न ही पंचायत सचिव ने इस ओर कोई स्थायी कदम उठाए।
गौशाले के पीछे भी कुछ मृत गायों के अवशेष पड़े मिले, जिन्हें जंगली जानवरों ने अपना निवाला बना लिया है। यह दृश्य न केवल अमानवीय है, बल्कि सरकार द्वारा गौसंरक्षण को लेकर किए जा रहे दावों को भी झूठा साबित करता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, स्थानीय स्तर पर लापरवाही जारी है। प्रधान और पंचायत सचिव की निष्क्रियता के चलते गौवंश की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में क्या ठोस कार्रवाई करते हैं, या फिर यह मामला भी बाकी मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा। जनता की निगाहें अब प्रशासन की ओर टिकी हुई हैं।
0 Comments