स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 09 जुलाई 2025: पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र, पुलिस लाइन शाहजहांपुर में आज 15 पारिवारिक विवादों की पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। इस दौरान एक विशेष प्रकरण में एक दंपति को आपसी सहमति से पुनः साथ रहने के लिए तैयार कर उन्हें विदा किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला थाना सिंधौली क्षेत्र से संबंधित था। करीब 15 वर्ष पूर्व विवाह बंधन में बंधे इस दंपति के बीच बीते कुछ समय से पति द्वारा शराब के नशे में मारपीट और पत्नी को घर से निकालने जैसे गंभीर आरोपों को लेकर विवाद चल रहा था। पत्नी पिछले एक माह से मायके में रह रही थी और उसने परिवार परामर्श केंद्र में न्याय की गुहार लगाई थी।
पुलिस की मध्यस्थता और सहानुभूतिपूर्वक काउंसलिंग के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया। गहन वार्ता और समझाइश के उपरांत पति-पत्नी दोनों ने आपसी सहमति से साथ रहने का निर्णय लिया और परिवार परामर्श केंद्र से उन्हें सुखद विदाई दी गई।
👩⚖️ परामर्श केंद्र में उपस्थित अधिकारीगण:
- महिला उपनिरीक्षक मधु यादव, प्रभारी – परिवार परामर्श केंद्र
- महिला आरक्षी मोनिका रानी
- महिला आरक्षी पिंकी
- महिला आरक्षी मोनिका कुमारी
परिवार परामर्श केंद्र समाज में टूटते रिश्तों को जोड़ने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का सशक्त माध्यम बन रहा है। शाहजहांपुर पुलिस की यह पहल न सिर्फ पारिवारिक तनाव को कम करने में सहायक है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास भी है।
0 Comments