Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ग्राम कुरसंडा में किया निरीक्षण, बच्चों के शिक्षा अधिकार को लेकर दिए निर्देश

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर (भावलखेड़ा): जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा विकासखंड भावलखेड़ा अंतर्गत ग्राम कुरसंडा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से संवाद स्थापित कर बच्चों को नजदीकी विद्यालयों में भेजने की अपील की, जिससे सभी बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके।

निरीक्षण के समय ग्रामवासियों ने यह समस्या साझा की कि कुछ बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है, जिस कारण उनका प्रवेश (एडमिशन) विद्यालय में नहीं हो पा रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया ने मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक को स्पष्ट निर्देश दिए कि आधार कार्ड की अनुपलब्धता के कारण किसी भी छात्र का नामांकन रोका न जाए। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है और स्कूल में उसका प्रवेश सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने प्रधानाध्यापक से कहा कि संबंधित बच्चों का नामांकन तत्काल प्रभाव से दर्ज कर शिक्षण कार्य शुरू कराया जाए, और आधार कार्ड की प्रक्रिया बाद में पूर्ण की जाए।

निरीक्षण के अंत में महोदया ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई और आवश्यक संसाधनों के लिए हर संभव प्रयास करेगा

Post a Comment

0 Comments