Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रेड क्रॉस के प्रदेश उपाध्यक्ष का शाहजहांपुर दौरा, ब्लड बैंक स्थापना को लेकर हुई अहम बैठक

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर में रेड क्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को विस्तार देने और जनपद में प्रस्तावित ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक बरेली मोड़ स्थित एक होटल में हुई, जिसमें रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शाही एवं नोएडा के सचिव तथा प्रदेश प्रबंधन समिति के सदस्य व ब्लड बैंक प्रभारी संजय त्रिपाठी शामिल हुए।

बताया गया कि दोनों पदाधिकारी दिल्ली से लखनऊ जाते समय शाहजहांपुर में रुके और उन्होंने रेड क्रॉस के जिला सचिव डॉ. विजय जौहरी के साथ बैठक की। इस बैठक में 26 जुलाई को लखनऊ स्थित रेड क्रॉस भवन में होने वाली प्रदेश प्रबंध समिति के गठन, साथ ही शाहजहांपुर में प्रस्तावित ब्लड बैंक व अन्य रेड क्रॉस संपत्तियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

डॉ. विजय जौहरी ने जानकारी दी कि प्रदेश स्तरीय अधिकारियों का जल्द ही शाहजहांपुर आगमन होगा, जहां वे जनपद स्तर के अधिकारियों से वार्ता कर इस योजना को आगे बढ़ाएंगे।

इस बैठक में अवनीश सक्सेना, अग्रज जौहरी, अनुज जौहरी सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

रेड क्रॉस द्वारा जिले में ब्लड बैंक की स्थापना की योजना आम जनता की स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से एक बड़ा कदम मानी जा रही है, जिससे जरूरतमंदों को रक्त आपूर्ति में सुविधा मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments