Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, दो मामलों में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

➡️ गर्रा पुल से दबोचा गया बिजलीपुरा निवासी राज गुप्ता
➡️ हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम समेत बीएनएस की गंभीर धाराओं में था वांछित

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर जनपद की कोतवाली पुलिस को अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को गर्रा पुल से गिरफ्तार कर लिया, जिस पर बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की कई गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर जिले में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे गर्रा पुल से अभियुक्त राज गुप्ता पुत्र स्व. अशोक गुप्ता (निवासी मोहल्ला बिजलीपुरा, थाना कोतवाली) को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली में दो गंभीर मुकदमे दर्ज हैं—

  1. मु०अ०सं० 535/24, धारा 319(2)/318(4)/336(3)/340(2)/61(2) BNS व 3/25 A Arms Act
  2. मु०अ०सं० 264/25, धारा 318(4)/336(3)/352/351(3) BNS

पुलिस के अनुसार, यह अभियुक्त हत्या के प्रयास, मारपीट, शांति भंग और शस्त्र अधिनियम जैसे गंभीर मामलों में वांछित था, जिसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे —

  • प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह
  • उप निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार
  • उप निरीक्षक श्री विनय कुमार
  • हेड कांस्टेबल मिनहाज अहमद
  • कांस्टेबल सोनू

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments