स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
जनपद शाहजहाँपुर में आगामी श्रावण माह के दौरान होने वाली कांवड़ यात्रा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए व्यापक तैयारियों की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी ने थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त एवं क्षेत्रीय भ्रमण किया।
इस दौरान अधिकारियों ने हनुमंत धाम परिसर सहित कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर संभावित समस्याओं एवं संवेदनशील स्थलों की समीक्षा की। निरीक्षण के उपरांत सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन को संबोधित करते हुए शांति, सौहार्द और भाईचारे की भावना बनाए रखने की अपील की। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर कठोर नियंत्रण रखा जाएगा।
इस अवसर पर आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए जनसंपर्क के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि "पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।" साथ ही नागरिकों से अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार की सूचना या समस्या के लिए निकटतम पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल संपर्क करें।
शाहजहाँपुर पुलिस की यह मुहिम जनसुरक्षा और सामाजिक सौहार्द की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
0 Comments