Breaking News

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत हलवाई ट्रेड साक्षात्कार की तिथि घोषित

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना" के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में हलवाई ट्रेड के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी गई है। यह जानकारी उपयुक्त उद्योग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

साक्षात्कार मुख्यालय द्वारा निर्धारित स्कोर कार्ड के आधार पर निम्नानुसार आयोजित किए जाएंगे:

🔹 दिनांक 01-04-2025 से 15-06-2025 तक हलवाई ट्रेड में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 10 जुलाई 2025 (बुधवार) को लिया जाएगा।
🔹 दिनांक 16-06-2025 से 08-07-2025 तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 11 जुलाई 2025 (गुरुवार) को आयोजित किया जाएगा।

👉 सभी लाभार्थियों से अनुरोध है कि वे अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ निर्धारित तिथि व समय पर कार्यालय - जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, शाहजहाँपुर में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।

यह योजना पारंपरिक शिल्पकारों एवं कारीगरों के उत्थान की दिशा में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से प्रशिक्षण के उपरांत उपकरण एवं वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

📌 अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क करें।


Post a Comment

0 Comments