Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पिलाना ब्लॉक में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ

बागपत: विकासखंड पिलाना में आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) के प्रसार व क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसमें संस्करण 1 के प्रचार और संस्करण 2 के क्रियान्वयन पर विशेष फोकस किया गया।

कार्यशाला का आयोजन उपनिदेशक (पंचायत), मेरठ मंडल के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी पंचायत, जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर प्रवीण कुमार, सुश्री निशा एवं वरिष्ठ फैकल्टी डॉ. दीपक सिंह (हापुड़) द्वारा PAI संस्करण 1 एवं 2 की विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर वरिष्ठ फैकल्टी मेरठ से श्री चरन जीत भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम की गुणवत्ता को सशक्त बनाया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य पंचायतों को समग्र विकास की दिशा में और अधिक सशक्त बनाना तथा सूचकांक के माध्यम से उनकी कार्यक्षमता को मापने की प्रणाली को लागू करना था। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया और भविष्य में इस तरह की कार्यशालाओं की निरंतरता की मांग की।


Post a Comment

0 Comments