स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 01 जुलाई 2025। थाना काँट पुलिस ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और तत्परता का परिचय देते हुए न्यायालय से उद्घोषित एक गैरजमानती वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता तब मिली जब आरोपी महेन्द्र कुमार पुत्र देवकीनन्दन, निवासी मोहल्ला पट्टी पश्चिमी, थाना काँट को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी एनबीडब्ल्यू वाद संख्या 339/2024, धारा 279/304A भादवि से संबंधित है, जो थाना सिंधौली में दर्ज किया गया था। अभियुक्त को न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 28 शाहजहाँपुर की अदालत में पेश किया जाना है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य न्यायालय द्वारा उद्घोषित वारंटियों, अवांछनीय तत्वों तथा शातिर अपराधियों की धरपकड़ करना है।
इस गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना काँट के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की और अंततः अभियुक्त को मस्कन से दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: महेन्द्र कुमार पुत्र देवकीनन्दन
- उम्र: लगभग 40 वर्ष
- निवासी: मोहल्ला पट्टी पश्चिमी, थाना काँट, जनपद शाहजहाँपुर
- संबंधित वाद संख्या: 339/2024, धारा 279/304A भादवि, चालानी थाना सिंधौली
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
- उप निरीक्षक घनश्याम बहादुर – थाना काँट
- कांस्टेबल गौरव मलिक (बी.नं. 2114) – थाना काँट
थाना काँट पुलिस की इस कार्यवाही को आम जनता और प्रशासन द्वारा सराहा जा रहा है। पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments