स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। बंदियों के स्वास्थ्य संरक्षण और बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से आज जिला कारागार शाहजहांपुर में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वयंसेवी संगठन "सहयोग संस्था" के सौजन्य से सम्पन्न हुआ, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया और बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श प्रदान किया।
इस शिविर में पैथोलॉजिस्ट द्वारा मौके पर ही जांचें की गईं और जरूरतमंदों को संस्था के माध्यम से निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। साथ ही संस्था ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जो भी दवाएं आवश्यक होंगी, उन्हें भी संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
जेल प्रशासन के अनुसार, बंदियों को विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज के लिए जिला अस्पताल या अन्य चिकित्सा संस्थान भेजना कई बार संभव नहीं हो पाता, ऐसे में इस प्रकार का आयोजन बड़ी राहत साबित हुआ। शिविर के माध्यम से सैकड़ों बंदियों को तत्काल परामर्श और इलाज मिला, जिससे उनमें खुशी और संतोष की लहर दौड़ गई।
इसके अलावा फार्मासिस्ट टीम में श्री केएम सिंह, शीवा खान, गेंदल सिंह, प्रताप सिंह, समर, शिवम ने बंदियों की दवा वितरण एवं सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शाहनवाज़ खां (एडवोकेट), अनिल कुमार गुप्ता, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती तराना जमाल, सोमेश यादव, जितेन्द्र सिंह (अधिवक्ता), विकास सक्सेना, स्तुति गुप्ता, अनुराग गुप्ता, हरजीत सिंह, अमरदीप सिंह, शालू यादव, शिवम वर्मा, हरसिमरत कौर, अनवार भाई, नीलेश, संगीता गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता शिविर को सफल बनाने में जुटे रहे।
इस अवसर पर सहयोग संस्था ने अगले चरण में आंखों के इलाज हेतु एक विशेष शिविर आयोजित करने का ऐलान किया, जिसमें बंदियों की आई साइट की जांच कर उन्हें निःशुल्क चश्मा वितरित किया जाएगा।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने सहयोग संस्था और सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें माल्यार्पण कर व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ, बल्कि यह भी साबित किया कि समाज की मुख्यधारा से दूर बंदियों के लिए भी सेवा और सहयोग की ज़रूरत उतनी ही महत्वपूर्ण है।
0 Comments