Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर के परिषदीय विद्यालयों में निपुण मॉक टेस्ट का सफल आयोजन, शिक्षकों को निरीक्षण के दिए निर्देश

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर शनिवार, 12 जुलाई 2025 को जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय विद्यालयों में निपुण मॉक टेस्ट का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, एस.आर.जी. (State Resource Group) एवं ए.आर.पी. (Academic Resource Person) को यह निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विकासखंडों में कम से कम 10 विद्यालयों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें और परीक्षा समाप्ति के उपरांत निरीक्षण आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें।

यह मॉक टेस्ट निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों की मूलभूत साक्षरता और गणना क्षमता के मूल्यांकन के लिए आयोजित किया गया। उद्देश्य है कि विद्यालयों को निपुण विद्यालय के मानकों पर लाया जा सके और वार्षिक निपुण आकलन परीक्षा में जनपद की रैंकिंग में सुधार हो।

जिलाधिकारी द्वारा इस आयोजन को शैक्षिक गुणवत्ता सुधार की दिशा में अहम पहल बताया गया और शिक्षकों से अपेक्षा की गई कि वे मिशन निपुण भारत को सफल बनाने में समर्पित भाव से योगदान दें।

इस मॉक टेस्ट से बच्चों के शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन कर, आगामी योजनाओं को और अधिक सटीक रूप से लागू किया जा सकेगा।

Post a Comment

0 Comments