Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मदनापुर ब्लॉक में दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित, 41 को मिले प्रमाण पत्र

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में शनिवार को विकासखंड मदनापुर में 6 से 14 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप का सफल आयोजन किया गया। यह कैंप समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत समावेशी शिक्षा योजना के तहत आयोजित किया गया।

इस विशेष चिकित्सा शिविर में कुल 59 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण राजकीय चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया, जिसमें से 41 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए।

कैंप में दिव्यांग बोर्ड की ओर से विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सहभागिता की, जिनमें एक ऑर्थोपेडिक सर्जन, एक ईएनटी सर्जन, एक नेत्र सर्जन, एवं एक क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट सम्मिलित रहे। इन चिकित्सकों ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं संवेदी परीक्षण कर आवश्यकतानुसार प्रमाण पत्र निर्गत किए।

कार्यक्रम के आयोजन का दायित्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्हाला गया। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं और संसाधनों से जोड़ना है, जिससे उनकी शिक्षा और जीवन को सशक्त बनाया जा सके।

यह मेडिकल कैंप प्रशासन की संवेदनशीलता और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है।


Post a Comment

0 Comments