ब्यूरो रिपोर्ट: राजकुमार
लखनऊ (काकोरी): काकोरी विकासखंड के अंतर्गत बहरू ग्राम में बुनियादी सुविधाओं का अभाव ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ा रहा है। विशेषकर गांव में स्थित अवनीश के स्कूल से लेकर आशा बहू के घर तक जाने वाला खड़ंजे वाला मार्ग बरसात में पूरी तरह टूट चुका है। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ ने इस रास्ते को चलने लायक नहीं छोड़ा है।
गांव के लोगों का कहना है कि यह रास्ता स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए प्रमुख मार्ग है, लेकिन खराब हालत के चलते बच्चे गिरने और चोटिल होने के डर से परेशान रहते हैं। बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को भी बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
ग्राम प्रधान की इस ओर कोई भी सक्रियता नहीं दिख रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो मरम्मत करवाई गई और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने संज्ञान लिया। प्रधान और प्रशासन दोनों की उदासीनता से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों की मांग:
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाई जाए ताकि बरसात के इस मुश्किल मौसम में बच्चों व ग्रामीणों को राहत मिल सके।
यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
0 Comments