Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अवैध प्लाटिंग पर LDA का बुलडोजर गरजा, गोसाईंगंज और काकोरी में सात निर्माण ध्वस्त

संवाददाता: सत्यपाल सिंह, लखनऊ

लखनऊ। राजधानी में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) का सख्त रुख लगातार जारी है। सोमवार को LDA की टीम ने गोसाईंगंज और काकोरी क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही सात प्लाटिंग साइटों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर की गई।

LDA की जोन-2 और जोन-3 की टीमों ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि संबंधित प्लाटिंग स्थलों पर बिना अनुमति के अवैध निर्माण व भूखंडों का काटा जाना चल रहा था, जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति से निपटा जा सके। जेसीबी मशीनों की मदद से इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।

एलडीए अधिकारियों ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि भविष्य में बिना अनुमति, मानचित्र और पंजीकरण के किसी भी तरह की प्लाटिंग या निर्माण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी प्रॉपर्टी को खरीदने से पहले एलडीए से वैधता की पुष्टि अवश्य कर लें।

यह कार्रवाई प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे 'अवैध निर्माण मुक्ति अभियान' का हिस्सा है, जो आने वाले समय में और भी तेज़ हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments