Hot Posts

6/recent/ticker-posts

RO/ARO परीक्षा 2025 को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को किया ब्रीफ, दिए सतर्कता व निष्पक्षता के निर्देश

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर में आगामी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा-2025 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

पुलिस बल को किया गया तैयार, ड्यूटी में बरतें पूरी सतर्कता: एसपी

पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता और निष्पक्षता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गाइडलाइन से कराया गया अवगत

उक्त ब्रीफिंग में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण भी मौजूद रहे। अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए अभ्यर्थियों को शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराया जाए।

निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा की तैयारी पूरी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में RO/ARO परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से सजग रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया।

यह ब्रीफिंग परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को मानसिक रूप से तैयार करने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है।


Post a Comment

0 Comments