स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
जनपद शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने की।
डीएम ने परीक्षा को संवेदनशीलता से कराने के दिए निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए जनरेटर की व्यवस्था अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
27 केंद्रों पर 11952 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जिलाधिकारी ने बताया कि 27 जुलाई 2025 को जिले के कुल 27 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसका समय सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित है। कुल 11,952 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने अधिकारियों से समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचने और शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
शांति एवं कानून-व्यवस्था के लिए सख्त निगरानी के निर्देश
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर असामाजिक तत्वों या अव्यवस्था की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए अधिकारियों को चौकस रहने को कहा।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र सहित परीक्षा से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य परीक्षा को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराना रहा।
0 Comments