स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। श्रावण मास के पावन अवसर पर जनपद शाहजहांपुर पुलिस ने एक बार फिर सेवा, सुरक्षा और समर्पण की मिसाल पेश की। मंगलवार 29 जुलाई को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद एवं थाना जलालाबाद पुलिस टीम के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण कर श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इस दौरान भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्वयं एसपी शाहजहांपुर ने प्रसाद वितरण कर शिवभक्तों की सेवा की। पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ यात्रियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं, ज़रूरतें और सुरक्षा से जुड़ी बातें जानीं और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद पुलिस बल को निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान अनुशासन, विनम्रता और सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार को प्राथमिकता दी जाए और सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।
यह आयोजन न केवल श्रद्धालुओं की सेवा में एक सराहनीय पहल थी, बल्कि पुलिस और आमजन के बीच विश्वास की डोर को और मजबूत करने वाला कदम भी साबित हुआ।
शाहजहांपुर पुलिस का यह कार्य “पुलिस मित्र” की भावना को सार्थक करता है, जहां श्रद्धालु खुद को न केवल सुरक्षित बल्कि सम्मानित भी महसूस कर सकें।
0 Comments