स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सदर बाजार पुलिस टीम को अपराधों की रोकथाम एवं घटनाओं के अनावरण के क्रम में आज एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
घटना का विवरण
दिनांक 24.08.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे, ओसीएफ जंगल से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की कुल 06 अदद साइकिलें (03 रेंजेर साइकिल, 02 महिला साइकिल एवं 01-22 इंच की साइकिल) बरामद की गईं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1. आलशफ पुत्र मंजूर खाँ, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम करनापुर थाना पुवायां, हाल पता – लसंधौरी गौलटिया थाना लसंधौरी, जनपद शाहजहाँपुर।
2. शिवम उर्फ़ जोशी पुत्र सुरेंद्र प्रताप, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी मोहल्ला रेती, निकट विष्णुवाला टका, थाना आरसी मिशन, जनपद शाहजहाँपुर।
बरामदगी
चोरी की कुल 06 साइकिलें।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 24.08.2025 को समय लगभग 12:22 बजे
स्थान – लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे, ओसीएफ जंगल।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट के प्रकरण सम्मिलित हैं।
शिवम उर्फ़ जोशी के विरुद्ध थाना रोज़ा, आरसी मिशन व रामचंद्र मिशन में कई मुकदमे दर्ज हैं।
आलशफ के विरुद्ध थाना पुवायां एवं सदर बाजार में कई मामले दर्ज पाए गए।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति हेतु शहर व देहात क्षेत्र से साइकिलें चोरी कर सस्ते दामों पर बेच देते हैं। भोले-भाले ग्रामीण लोग कम पैसों के लालच में उनसे चोरी की साइकिलें खरीद लेते थे। आज भी वे चोरी की साइकिलें बेचने की फिराक में थे तभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 रणजीत बहादुर सिंह
उ0नि0 अदीशाद खाँ
का0 मोनू कुमार
का0 शुभम पालुनिया
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 507/2025, धारा 317(2), 317(5) बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
0 Comments