स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शाहजहाँपुर नगर निगम क्षेत्र के खिलौली में 5.95 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 130 टीपीडी क्षमता के सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा किया गया।
निर्माण एवं लागत विवरण
इस परियोजना का निर्माण कार्य सी.एंड डी.एस., उ.प्र. जलनिगम, शाहजहाँपुर द्वारा 18.75 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। प्लांट में रिसीविंग एरिया, प्री-प्रोसेसिंग एरिया, कम्पोस्ट पैड, मशीन शेड, क्यूरिंग एरिया, फिनिश्ड प्रोडक्ट गोदाम, टॉयलेट ब्लॉक, गार्ड रूम, बाउंड्रीवाल, गेट एवं सीसी रोड जैसी सुविधाएँ विकसित की गई हैं।
संचालन व्यवस्था
प्लांट का संचालन मैसर्स इनवायरन ऑर्गेनिक वर्क्स एंड सप्लायर्स, मेरठ द्वारा किया जाएगा। इसके तहत प्री-शार्टिंग यूनिट, एमआरएफ कम आरडीएफ यूनिट, वेट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट्स, इलेक्ट्रिकल उपकरण, सैनेटरी लैंडफिल तथा संचालन-रखरखाव हेतु मैनपावर, बिजली, वाहन बीमा एवं ईंधन आदि की जिम्मेदारी संस्था के पास रहेगी।
लोकार्पण समारोह
इस अवसर पर सांसद श्री अरुण कुमार सागर, महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा, विधायक श्री अरविन्द कुमार सिंह, उपसभापति श्री वेदप्रकाश, ब्लॉक प्रमुख श्री राजाराम एवं श्री श्रीदत्त शुक्ला, ग्राम प्रधान श्री सुरेन्द्र वाल्मीकि सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री एस.के. सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री मनोज कुमार मिश्रा सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
मंत्री जी का संबोधन
मा० मंत्री श्री खन्ना ने कहा कि इस प्लांट से शाहजहाँपुर की स्वच्छता व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। गीले कचरे का निस्तारण प्रोसेसिंग प्लांट पर तथा सूखे कचरे का निस्तारण एमआरएफ सेंटर पर वैज्ञानिक पद्धति से किया जाएगा। उन्होंने परिसर में चम्पा, चमेली, रातरानी आदि पौधों के वृक्षारोपण के निर्देश दिए और नागरिकों से गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग उपलब्ध कराने की अपील की।
साथ ही, इंदौर की तर्ज पर शाहजहाँपुर को स्वच्छ बनाने और आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्च रैंक दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
महापौर एवं सांसद का वक्तव्य
महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा ने कहा कि नगर निगम की टीम लगातार स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्य कर रही है। वहीं सांसद श्री अरुण कुमार सागर ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2014 से चल रहे स्वच्छ भारत मिशन को शाहजहाँपुर ने पूरी निष्ठा से अपनाया है।
👉 यह प्लांट नगर निगम शाहजहाँपुर के लिए स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
0 Comments