⚡ब्रेकिंग न्यूज़ | यूपी – गोंडा ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश
गोंडा: इटियाथोक थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें बोलेरो वाहन के नहर में पलट जाने से 11 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बोलेरो में सवार 15 लोग मोतीगंज थाना क्षेत्र के सिहागांव से पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो तेज रफ्तार में थी और अचानक वाहन चालक का नियंत्रण खो गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू कराया।
पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बोलेरो में सवार 15 में से 11 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्यों की निगरानी की। अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह हृदयविदारक हादसा पूरे क्षेत्र में शोक का विषय बन गया है। गांव व आसपास के इलाकों में मातम पसरा है।
🙏 ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस कठिन समय में संबल दे।
0 Comments