📰 ब्यूरो रिपोर्ट: राजकुमार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के किसान पथ पर रविवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। दुलागंज पुलिया के पास सड़क पर गिरे कचरे के कारण एक तेज़ रफ्तार वैगनआर फिसलकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसा उस समय हुआ जब शाहजहांपुर निवासी अजय लखनऊ एयरपोर्ट जा रहे थे। उन्हें तमिलनाडु की फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन कचरे और अंधेरे के चलते यह सफर दुर्घटना में बदल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 8:00 बजे जैसे ही अजय की वैगनआर (DL 8S BB 3225) किसान पथ पर दुलागंज पुलिया के पास पहुंची, सड़क पर पहले से फैले कचरे के कारण कार फिसल गई और तेज़ रफ्तार में जाकर डिवाइडर से टकरा गई। गनीमत यह रही कि कार में लगे एयरबैग समय पर खुल गए, जिससे अजय को केवल हल्की चोटें आईं और एक बड़ी अनहोनी टल गई।
हादसे के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे हमारे संवाददाता राजकुमार और कैमरामैन राहुल कुमार ने स्थिति को गंभीर देखते हुए गाड़ी रोकी और अजय से बात की। अजय ने बताया कि उन्होंने पहले 1033 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया था, लेकिन करीब आधे घंटे तक कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद संवाददाता राजकुमार ने 112 नंबर डायल कर पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके 10 मिनट के अंदर ही मदद मौके पर पहुंच गई।
बातचीत के दौरान यह भी सामने आया कि हादसे के समय पूरे इलाके में स्ट्रीट लाइटें बंद थीं, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। अजय ने बताया कि किसान पथ पर स्ट्रीट लाइट अक्सर बंद रहती हैं और कचरे की सफाई भी समय से नहीं होती, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।
हादसे के मुख्य कारण:
- सड़क पर फैला कचरा
- बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें
- हेल्पलाइन नंबर 1033 से समय पर सहायता न मिलना
मांगें:
- किसान पथ पर नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
- स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर नियमित संचालन हो।
- हेल्पलाइन सेवाओं की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जाए।
यह हादसा एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही और नगर निगम की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। यदि समय रहते सड़क की सफाई और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त होती, तो यह हादसा रोका जा सकता था।
📍स्थान: किसान पथ, दुलागंज पुलिया, लखनऊ
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट: राजकुमार, कैमरा: राहुल कुमार
📅 दिनांक: 3 अगस्त 2025
0 Comments