स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जनपद शाहजहाँपुर में यातायात पुलिस द्वारा “ऑपरेशन जीवन रक्षा” अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में 27 अगस्त 2025 को संचालित हुआ।
शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक चले इस विशेष अभियान में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर सख़्त कार्यवाही की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 1262 वाहन चालकों के चालान किए गए।
पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे प्रवर्तन अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित सफ़र में पुलिस का सहयोग करें।
0 Comments