Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 के लिए शिक्षकों की सूची घोषणा


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

उत्तर प्रदेश शासन ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत उत्कृष्ट शिक्षकों को “उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार-2024” प्रदान किए जाने हेतु चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी है।

अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा अनुभाग-4, श्री दीपक कुमार द्वारा शिक्षा निदेशक (बेसिक) को भेजे गए पत्र (संख्या-947/अरसठ-4-2025, दिनांक 27 अगस्त 2025) में स्पष्ट किया गया कि राज्य चयन समिति की बैठकें दिनांक 24, 25, 26, 28, 29, 31 जुलाई एवं 01, 07, 08, 11, 12 अगस्त 2025 को सम्पन्न हुई थीं। समिति की संस्तुति के अनुसार चयनित शिक्षकों के नामों को अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।शासन द्वारा गठित राज्य स्तरीय चयन समिति की बैठक 24 जुलाई से 12 अगस्त 2025 के बीच कई चरणों में हुई, जिसमें विभिन्न जिलों से प्राप्त नामों पर विचार कर अंतिम अनुशंसा की गई।

अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) श्री दीपक कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निम्नलिखित शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार-2024 के लिए अनुमोदित किया गया है—

चयनित शिक्षकों की सूची (आंशिक):

अलीगढ़ – श्री राजकुमार, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय रोहिना सिंहपुर, विकासखंड धनीपुर।

अंबेडकरनगर – श्री राम पलट सिंह, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़िया चितौना, विकासखंड कटेहरी।

अमेठी – श्रीमती किरण सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय माधवपुर, विकासखंड गौरीगंज।

औरैया – श्रीमती उर्मिला लता, सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय रहगांव, विकासखंड एरवा कटरा।

आगरा – श्री बहोरन सिंह, सहायक अध्यापक, पीएम श्री उच्च प्राथमिक अकोला विद्यालय बल्हेरा कम्पोजिट।

अयोध्या – श्री अनूप मल्होत्रा, सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर, विकासखंड हरिंगटनगंज।

आजमगढ़ – श्री अभिमन्यु यादव, सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय सरायमीर, विकासखंड मिर्जापुर।

बागपत – श्रीमती ममता, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय टटीरी नं० 1, बागपत।

बहराइच – श्री मनोज कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा, विकासखंड कैसरगंज।

बलिया – श्री बृजेश कुमार, प्रधानाध्यापक, पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय पंदहा।

बलरामपुर – श्री भानु प्रकाश मिश्र, प्रधानाध्यापक, रहेरा बाजार।

बांदा – श्रीमती रश्मि अय्याल, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय जारी, विकासखंड बड़ोखर खुर्द।

बाराबंकी – श्रीमती लक्ष्मी सिंह, सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय मनेरा।

(सूची लंबी है और अन्य जिलों जैसे भदोही, बिजनौर, बदायूं, चित्रकूट, चंदौली आदि के कई शिक्षक भी इसमें शामिल हैं।)

पुरस्कार का उद्देश्य

राज्य अध्यापक पुरस्कार का उद्देश्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो और समाज में अध्यापक की भूमिका और अधिक सशक्त हो।

Post a Comment

0 Comments