स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में दिनांक 02 अगस्त 2025 को आयोजित साप्ताहिक बैठक के दौरान पारिवारिक विवादों से जुड़े 15 मामलों की सुनवाई की गई। इस मौके पर तीन दंपत्तियों को आपसी सहमति से समझौता कराकर सकुशल विदा किया गया।
यह पूरा आयोजन पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।
परिवार परामर्श केंद्र के प्रयास से कई परिवारों के बीच वर्षों से चल रहे आपसी मतभेदों को संवाद के माध्यम से सुलझाया गया। पुलिस की इस मानवीय पहल को परामर्श केंद्र प्रभारी व अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
सुलझाए गए प्रमुख तीन प्रकरण:
-
चार साल पूर्व हुआ विवाह – आर्थिक उपेक्षा का मामला
थाना रोजा क्षेत्र के एक दंपत्ति के बीच विवाह के चार वर्षों बाद आर्थिक तंगी और पारिवारिक उपेक्षा को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। आवेदिका को खर्चा न दिए जाने और मानसिक प्रताड़ना के चलते वह तीन माह से मायके में रह रही थी। दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत करवाई गई, जिसके बाद पति-पत्नी एक साथ रहने को तैयार हो गए और सुलह के बाद विदा कर दिए गए। -
20 वर्ष पुराना संबंध – मारपीट व अलगाव का मामला
एक अन्य दंपत्ति, जिनकी शादी 20 वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच भी पति द्वारा मारपीट और महिला को मायके छोड़ने का आरोप था। इस गंभीर विवाद में भी दोनों पक्षों की वार्ता करवाई गई, जिसके बाद आपसी सहमति से समझौता हुआ और दंपत्ति को फिर से साथ रहने को राजी कर विदा किया गया। -
दो वर्ष पूर्व विवाह – पति की प्रताड़ना का आरोप
तीसरे मामले में भी महिला ने पति द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाया था। दोनों पक्षों को समझाने के बाद पति-पत्नी के बीच सुलह हुई और आपसी सहमति से उन्हें भी परिवार परामर्श केंद्र से विदा किया गया।
मौके पर उपस्थित अधिकारीगण:
- प्रभारी, परिवार परामर्श केंद्र, जनपद शाहजहाँपुर
- उपनिरीक्षक मधु यादव
- महिला आरक्षी मोनिका रानी
- महिला आरक्षी करुणा
- महिला आरक्षी पिंकी
परिवार परामर्श केंद्र की यह पहल समाज में बिखरते रिश्तों को जोड़ने और वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। पुलिस द्वारा संवाद और सहयोग के माध्यम से विवाद सुलझाने की यह पहल लोगों में सुरक्षा के साथ संवेदनशीलता का भी संदेश देती है।
0 Comments