Hot Posts

6/recent/ticker-posts

काँट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, माननीय न्यायालय द्वारा उद्घोषित 2 गैरजमानती वारंटियों को दबोचा

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर। अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना काँट पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वारा उद्घोषित दो गैरजमानती वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में की गई।

प्रभारी निरीक्षक थाना काँट के नेतृत्व में गठित टीमों ने आज 12 अगस्त 2025 को जगह-जगह छापेमारी की। इसी दौरान पुलिस ने वाद संख्या 1090/22 धारा 498A/304 भादवि के आरोपी मनोज कुमार पुत्र श्रीकृष्ण (उम्र करीब 35 वर्ष), निवासी ग्राम हसनपुर रसकूपा, थाना काँट और वाद संख्या 496/19 म0स0 685/18 धारा 332/353/504/506 भादवि के आरोपी हनीफ उर्फ हामिद पुत्र अमजतुल्ला (उम्र करीब 75 वर्ष), निवासी मोहल्ला कमलनैनपुर, कस्बा व थाना काँट, शाहजहाँपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार वारंटियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद संबंधित माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक घनश्याम बहादुर, उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, कांस्टेबल अभिषेक वर्मा और कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार शामिल रहे।

इस कार्रवाई से साफ है कि शाहजहाँपुर पुलिस फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है।


Post a Comment

0 Comments