स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। थाना जैतीपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को दबोचते हुए उसके कब्जे से करीब 90 ग्राम स्मैक और एक कीपैड मोबाइल (सैमसंग कंपनी) बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में की गई।
जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त 2025 को पुलिस टीम गश्त, क्षेत्र भ्रमण और वाहन चेकिंग के दौरान बनखण्डी पुलिया से लगभग 20 कदम पहले नवादा मोड़ की ओर से आ रहे अभियुक्त ईस्लाम पुत्र अब्दुल (उम्र करीब 45 वर्ष), निवासी मोहल्ला बाबर नगर, थाना मीरगंज, जनपद बरेली को समय करीब 10:24 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 90 ग्राम स्मैक और एक सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 187/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना जैतीपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में ईस्लाम ने बताया कि यह स्मैक उसे सद्दाम निवासी ग्राम हल्दी खुर्द, थाना मीरगंज, जनपद बरेली से मिली थी, जिसे वह हाईवे के पास ट्रक चालकों और आसपास के क्षेत्र में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेचता था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अलीशेर खाँ, हेड कांस्टेबल तैय्यब अली, कांस्टेबल हरपाल सिंह और कांस्टेबल राहुल यादव शामिल रहे।
जैतीपुर पुलिस की इस सफलता से साफ है कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है।
0 Comments