स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍️
नगर निगम शाहजहाँपुर की सदन बैठक रविवार को विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने की। बैठक में महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा, राज्यसभा सांसद श्री मिथिलेश कुमार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री डी.पी.एस. राठौर, कार्यकारिणी समिति के उप-सभापति श्री वेद प्रकाश मौर्य सहित सभी पार्षदगण, नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह तथा नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नगर निगम की अनुमानित आय 34,743 लाख रुपये तथा अनुमानित व्यय 34,698 लाख रुपये निर्धारित किए गए। सदन ने सर्वसम्मति से इस बजट को पारित कर दिया।
बैठक में राज्य वित्त आयोग से अनुदान, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना, वैश्विक नगरोदय योजना आदि मदों से आय तथा वेतन-भत्ता, पेंशन, भवन/सड़क/नाला/नाली निर्माण व मरम्मत, उद्यान, सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति, मार्ग प्रकाश तथा निराश्रित गोवंश संरक्षण पर व्यय से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।
इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी सदन में रखे गए। इनमें सफाई व्यवस्था को ठेके पर कराने, विज्ञापन को पीपीपी मॉडल पर संचालित करने, पार्किंग स्थल निर्माण एवं संचालन नियमावली 2024, निर्धारण सूची संशोधन उपविधि 2025, कर निर्धारण नियमावली 2013 में संशोधन, अवैध कब्जे रोकने हेतु नगर निगम भूमि का आवासीय व व्यवसायिक प्रयोजन हेतु आवंटन, 304 आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु निशुल्क भूमि उपलब्ध कराना तथा 10 अन्नपूर्णा भवन/दुकानों हेतु भूमि आपूर्ति विभाग को उपलब्ध कराने जैसे प्रस्ताव शामिल रहे। सभी प्रस्ताव बहुमत व सर्वसम्मति से पारित किए गए।
बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याएं भी रखीं। महापौर व नगर निगम अधिकारियों ने इन समस्याओं का समाधान शीघ्र कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा सभी कार्यों का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।
0 Comments