स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शहर कोतवाली पुलिस ने अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक Activa 3G स्कूटी, डेल कंपनी का लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, लिथियम आयन हाइब्रिड बैट्री, 5 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 की-पैड मोबाइल और 8 चोरी के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह सफलता मिली।
मामला
29 अगस्त 2025 को केन्द्रीय विद्यालय संख्या 2 OCF शाहजहाँपुर के संगीत शिक्षक मनु प्रकाश मौर्य एक्टिवा स्कूटी (UP65BY9758) चोरी हो गई थी। इस पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्टेट गार्डन और साउथ सिटी के पास छापेमारी कर दोनों चोरों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी
1. अभिषेक गुप्ता उर्फ शेखर गुप्ता (37 वर्ष) – निवासी मोहल्ला चांदपुर, थाना तिलक नगर, दिल्ली, स्थायी पता आजाद नगर, जलालाबाद, शाहजहाँपुर।
2. रोहित (19 वर्ष) – निवासी मोहल्ला चौखांड़ी, थाना तिलक नगर, दिल्ली।
दोनों आरोपी लंबे समय से दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में सक्रिय थे और गाड़ियों से लिथियम बैटरियाँ व कीमती सामान चोरी कर OLX पर बेचते थे। अब तक ये करीब 40 लिथियम बैटरियाँ चुरा चुके हैं।
आपराधिक इतिहास
👉 अभिषेक गुप्ता के खिलाफ दिल्ली और शाहजहाँपुर में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
👉 रोहित पर भी शाहजहाँपुर कोतवाली में मामला दर्ज है।
बरामद सामान
चोरी की स्कूटी Activa 3G (UP65BY9758)
डेल कंपनी का ग्रे रंग का लैपटॉप
लैपटॉप चार्जर
लिथियम आयन हाइब्रिड बैट्री
5 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
1 की-पैड मोबाइल
8 चोरी के औजार
पुलिस टीम
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ललित शर्मा, विजय कुमार, सिपाही रवि शंकर, अर्जुन सिंह, सुमित चौधरी, अर्जुन, पंकज कुमार आदि शामिल रहे।
0 Comments