स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
थाना बण्डा पुलिस ने रविवार (31 अगस्त 2025) को बड़ी कार्रवाई करते हुए यूकेलिप्टिस की लकड़ी चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी की एक लकड़ी का बोटा बरामद हुआ है।
मामला
29 अगस्त 2025 को रसूलपुर गढ़िया क्षेत्र से यूकेलिप्टिस लकड़ी चोरी का मामला दर्ज किया गया था। इस संबंध में थाना बण्डा में मु0अ0सं0 0433/2025 धारा 303(2)/352/131/324(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ।
मुखबिर की सूचना पर थाना बण्डा पुलिस टीम ने रसूलपुर गढ़िया के पास से आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी सुबह करीब 11:38 बजे की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
नाम: हरिपाल
पिता का नाम: मोहलाल
निवासी: रसूलपुर गढ़िया, थाना बण्डा, जनपद शाहजहाँपुर
उम्र: लगभग 45 वर्ष
बरामदगी
1 अदद यूकेलिप्टिस लकड़ी का बोटा
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उपनिरीक्षक मोहित कुमार अधाना, थाना बण्डा
2. कॉन्स्टेबल योगेश कुमार (का0 1970), थाना बण्डा
पुलिस का संदेश
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। उद्देश्य चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटियों की तलाश, अवैध शराब-शस्त्र, मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों पर निगरानी रखना है।
0 Comments