Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इंडोर टेनिस स्टेडियम निर्माण विवाद: धरने के बाद प्रशासन ने दी 3 दिन की मोहलत, निर्माण कार्य स्थगित

ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर

राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के क्रीड़ा मैदान में बनाए जा रहे इंडोर टेनिस स्टेडियम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह निर्माण कार्य प्रस्तावित स्थान से हटकर किसी अन्य जगह पर किया जा रहा था, जिसे लेकर छात्रों और खेलप्रेमियों में नाराजगी थी।

इसी मुद्दे को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अवध क्षेत्र के महामंत्री आशीष कश्यप एवं राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने अपने समर्थकों के साथ निर्माण स्थल पर धरना दिया। उनका कहना था कि छात्रों और खिलाड़ियों के हितों को नजरअंदाज कर प्रशासन मनमाने ढंग से निर्माण कार्य करा रहा है।

धरने के दौरान पुलिस और तहसील प्रशासन ने बार-बार प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश की। अंततः प्रशासन ने तीन दिन की मोहलत मांगते हुए यह आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर एक समिति गठित कर जांच कराई जाएगी और तब तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा।

प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच बनी सहमति के अनुसार, धरना तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। तीन दिन बाद समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

फिलहाल यह कहा जा सकता है कि छात्रों और खिलाड़ियों की जीत हुई है, क्योंकि उनकी आवाज़ को गंभीरता से लिया गया और प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रुकवा दिया।


Post a Comment

0 Comments