Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में विशेष चेकिंग अभियान, 68 वाहन हुए चालान, ₹7.05 लाख का जुर्माना

रिपोर्टर – स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव✍️

उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, शाहजहांपुर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जनपद में नियम विरुद्ध वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान 18 और 19 जुलाई को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संचालित किया गया।

अभियान की कार्यवाही

चेकिंग अभियान के दौरान कुल 68 वाहनों के विरुद्ध चालान/बंद की कार्रवाई की गई।

2 ट्रैक्टर – पिपरौला चौकी क्षेत्र से निरुद्ध

5 ट्रक – थाना अल्हागंज क्षेत्र से निरुद्ध

1 ट्रक – थाना आर.सी. मिशन क्षेत्र से निरुद्ध

1 ट्रक – थाना निगोही क्षेत्र से निरुद्ध

इन वाहनों के चालान से कुल ₹7.05 लाख की धनराशि सन्निहित हुई है।


विभाग की चेतावनी

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, शाहजहांपुर ने वाहन स्वामियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बिना मानक एवं अवैध रूप से वाहनों का संचालन किसी भी दशा में न किया जाए। उन्होंने कहा कि नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर आगे भी इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

जनहित में अपील

प्रेस विज्ञप्ति की एक प्रति जिला सूचना अधिकारी, शाहजहांपुर को भी भेजी गई है, ताकि इसे जनहित में जिले के समस्त समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित करवाया जा सके और अधिक से अधिक लोग परिवहन नियमों के प्रति जागरूक हो सकें।

Post a Comment

0 Comments