Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में, 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर #DM_शाहजहाँपुर एवं #SP_शाहजहाँपुर द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन से भव्य ‘झण्डा रैली’ का शुभारम्भ — देशभक्ति के नारों से गूंजता शाहजहाँपुर, खिरनी बाग शहीद स्तम्भ पर हुआ समापन।


स्टेट ब्यूरो हेड – योगेन्द्र सिंह यादव✍️

79वें स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर शाहजहाँपुर शहर देशभक्ति के रंग में पूरी तरह रंगा नज़र आया। सुबह का वातावरण तिरंगे के रंगों से सुसज्जित था, हर गली-मोहल्ले से तिरंगा लहराता दिख रहा था, और इसी उल्लास के बीच, रिज़र्व पुलिस लाइन से एक भव्य ‘झण्डा रैली’ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ

प्रातःकाल श्रीमान जिलाधिकारी शाहजहाँपुर एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। जैसे ही रैली आगे बढ़ी, पुलिस बैंड दल की मधुर देशभक्ति धुनों के साथ “भारत माता की जय”, “वन्दे मातरम्” और “इंक़लाब ज़िन्दाबाद” के जोशीले नारे पूरे वातावरण में गूंज उठे।

रैली का भव्य स्वरूप

यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली। इसमें पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राएँ, विभिन्न सामाजिक संगठन, स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। हर हाथ में तिरंगा और हर चेहरे पर गर्व की चमक थी। छोटे-छोटे बच्चे भी जोश में कदम से कदम मिलाते दिखाई दिए।

लोग अपने घरों की बालकनी और दुकानों के सामने खड़े होकर रैली का स्वागत कर रहे थे। जगह-जगह फूलों की वर्षा कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया गया।


शहीद स्तम्भ पर नमन

रैली का समापन खिरनी बाग स्थित शहीद स्तम्भ पर हुआ। यहाँ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। शहीदों के अमर बलिदान को याद करते हुए दोनों अधिकारियों ने राष्ट्र की सेवा और एकता-अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प दोहराया। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।

रैली का उद्देश्य और संदेश

इस रैली का उद्देश्य केवल स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाना नहीं था, बल्कि—

राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संकल्प

समाज में देशभक्ति और जागरूकता की भावना को प्रबल करना

नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम और शहीदों के बलिदान से अवगत कराना था।

इस अवसर पर मौजूद जनसमूह ने इस रैली को न केवल प्रेरणादायक, बल्कि शाहजहाँपुर की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक बताया।

Post a Comment

0 Comments