स्टेट ब्यूरो हेड – योगेन्द्र सिंह यादव ✍️
आजादी के 79वें पर्व का उल्लास शाहजहाँपुर में भी चरम पर रहा। मेरा युवा भारत शाहजहाँपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में, विकास खण्ड ददरौल के अकर्रा रसूलपुर पंचायत भवन परिसर स्थित केंद्र कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। चारों ओर तिरंगे की फहराहट, देशभक्ति के गीत और ‘भारत माता की जय’ के नारों ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से गूंजा आकाश
सुबह 8:00 बजे जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जैसे ही तिरंगा लहराया, पूरा प्रांगण राष्ट्रगान की मधुर और गरिमामयी ध्वनि से गूंज उठा। हर एक चेहरे पर गर्व और आंखों में अपने देश के लिए प्रेम साफ झलक रहा था।
प्रेरणादायी संबोधन और राष्ट्र निर्माण का आह्वान
अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्री भदौरिया ने कहा – "हमारा राष्ट्र सर्वोपरि है, और इसे विकसित, सशक्त और समृद्ध बनाने की जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं की है।" उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए, भारतीय संस्कृति और विरासत पर गर्व करें और राष्ट्र निर्माण की हर गतिविधि में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
हर घर तिरंगा रैली – देशभक्ति का अद्भुत नजारा
कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य रैली भी निकाली गई। रैली में हाथों में लहराते तिरंगे, बच्चों के जोशीले नारे, और युवाओं की उमंग ने राहगीरों का दिल जीत लिया। गाँव-गाँव से लोग सड़क किनारे खड़े होकर रैली का स्वागत करते रहे।
माल्यार्पण और श्रद्धांजलि
इस अवसर पर महात्मा गांधी जी के चित्र, परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद जी एवं अमर शहीद अवंतीबाई लोधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए युवाओं ने देश सेवा का संकल्प दोहराया।
विशिष्ट अतिथि और सहभागिता
इस अवसर पर लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सोनम सचान, डॉ. संदीप सिंह, मानवता वेलफेयर सोसाइटी से अमित श्रीवास्तव, शुभम कनौजिया, शादान, सर्वेश वर्मा, लज्जाराम वर्मा, महेश वर्मा, निकिता सिंह, हिमांशु सक्सेना, महिपाल, देवेश कुमार, शिवकुमार, नीतीश, मंजू, अरविंद सहित बड़ी संख्या में युवा मंडल सदस्य एवं स्थानीयजन उपस्थित रहे।
देशभक्ति की गूंज के साथ समापन
कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण, देशभक्ति गीतों और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के बीच हुआ। उपस्थित सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे अपने देश की एकता, अखंडता और गौरव की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
0 Comments