स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍️
आज दिनांक 18/08/2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 14 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई और इनमें से एक दंपत्ति के बीच आपसी सहमति से विवाद का निपटारा कराकर उन्हें सकुशल विदा किया गया।
मामला विस्तार से –थाना सिंधौली क्षेत्र से एक दंपत्ति का मामला परामर्श केंद्र में प्रस्तुत हुआ। दंपत्ति की शादी को लगभग 8 वर्ष हो चुके हैं। पत्नी ने बताया कि उसका पति अत्यधिक शराब का सेवन करता है और घर-परिवार के खर्च के लिए पैसे नहीं देता। इस बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। विवाद बढ़ने पर पत्नी अपने मायके चली गई थी और पिछले 6 माह से वहीं रह रही थी।
आज दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र शाहजहाँपुर बुलाया गया। परामर्श केंद्र की महिला अधिकारियों ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर बातचीत कराई। पति-पत्नी के बीच आपसी शिकायतें और नाराज़गी सुनी गई। इसके बाद उन्हें समझाया गया कि पारिवारिक जीवन में आपसी सहयोग और भरोसा ही सबसे बड़ी ताकत है। अधिकारियों ने पति को शराब छोड़ने और परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने की हिदायत दी।
काफी समझाइश और बातचीत के बाद पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार हुए। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद खत्म कर लिया और साथ मिलकर नया जीवन शुरू करने का निर्णय लिया।
परामर्श केंद्र की भूमिका –परिवार परामर्श केंद्र का मुख्य उद्देश्य पति-पत्नी के बीच उत्पन्न विवादों का आपसी बातचीत और समझाइश के जरिए समाधान करना है, ताकि परिवार बिखरे नहीं और समाज में शांति बनी रहे। आज का यह निपटारा इस बात का प्रमाण है कि समय रहते बातचीत और परामर्श से बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकाला जा सकता है।
इस मौके पर महिला आरक्षी मोनिका रानी, महिला आरक्षी करुणा और महिला आरक्षी पिंकी सहित अन्य परामर्श केंद्र की सदस्याएँ मौजूद रहीं।
0 Comments