Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील पुवाया में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍️
 

‎शाहजहांपुर 18 अगस्त। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुवायां विधायक चेतराम की उपस्थिति में तहसील पुवायां में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं गई जन समस्याएं। जिलाधिकारी ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि लेखपालों के साथ बैठक कर प्राप्त शिकायतों को अगले तीन दिवस में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए अवगत कराएं। ग्राम मोहनपुर की आवासों के संबंध में शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की टीम बनाकर जांच कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि संबंधी शिकायतों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण करे तथा शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट भी होना चाहिए।

पुवायां तहसील में राजस्व 56, पुलिस, विकास विभाग 14-14, शिक्षा, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग 1-1 एवं अन्य14 कुल 101 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से 04 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारित कर शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने ससमय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। 

‎उन्होंने पुलिस विभाग से संबंधी शिकायतों को थाना समाधान दिवस में निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। 


‎जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी होना चाहिए। शिकायत निस्तारण में किसी भी प्रकार लापरवाही पाये जाने अथवा सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा ससमय संज्ञान न लेने को गम्भीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

‎संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कार्याे में ढिलाई कदापि न बरती जाये। सभी लाभार्थीपरक योजनाएं जैसे-वृद्धावस्था पेंशन, निर्विवाद वरासत और कागजात दुरूस्ती आदि के मामल कोे तत्काल सुलझाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये। 


‎इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विवेक कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, उप जिलाधिकारी जीत सिंह राय, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments