ब्रेकिंग न्यूज़
संवाददाता: सत्यपाल सिंह
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर-4 के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत कार को सीधा किया और घायलों को बाहर निकाला। दोनों घायलों को नाजुक हालत में पास के अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायलों की पहचान और उनके घर वालों को सूचना देने की प्रक्रिया की जा रही है।
तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण आए दिन होने वाले ऐसे हादसे लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
0 Comments