स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अरविंद कुमार ने शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, शरौरा शाहबाजनगर (विकास खंड ददरौल) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक डॉ. शीतल एवं अनुसेवक राम नरेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
निरीक्षण में यह तथ्य सामने आया कि गत वर्ष 2024 की बाढ़ के कारण चिकित्सालय के एक कमरे की फर्श लगभग 2 फीट तक धंस गई थी। वर्तमान में चिकित्सालय ग्राम समाज के भवन में संचालित हो रहा है। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान ने भी इसकी पुष्टि की।
अपर जिलाधिकारी ने तत्काल एडीओ पंचायत रमेश मिश्र एवं ग्राम सचिव धर्मेंद्र मिश्रा को आवश्यक मरम्मत कार्य कराने तथा धंसी हुई फर्श को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने चिकित्सालय की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, रोगियों को दी जा रही सुविधाओं एवं चिकित्सकीय रजिस्टरों का अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
रोगियों को समय पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान की जाए।
औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता हमेशा सुनिश्चित रहे।
चिकित्सालय परिसर की स्वच्छता एवं व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
निरीक्षण के समय चिकित्सालय में रखी गई दवाओं की भी जांच की गई। इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. संदीप, ग्राम प्रधान उमा देवी के प्रतिनिधि, एडीओ पंचायत रमेश मिश्र, ग्राम सचिव धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments