Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यातायात नियमों के पालन हेतु ‘सुरक्षा की थपकी’ अभियान

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी यातायात उ0नि0 विनय कुमार पाण्डेय ने पंचायत राज इंटर कॉलेज, बड़ा गांव, पुवांया में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में प्रभारी यातायात ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संदेश दिया कि वाहन चालक द्वारा लापरवाही बरतने पर उन्हें रोककर ‘सुरक्षा की थपकी’ दें और सुरक्षित यातायात का महत्व समझाएँ

मुख्य बिंदु —

  • दो पहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग।
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
  • ट्रिपल राइडिंग, ओवरस्पीडिंग और स्टंट से बचें तथा दूसरों को भी रोकें।
  • नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की सूचना पुलिस को दें और तुरंत वाहन से उतर जाएँ।
  • दुर्घटना पीड़ित को समय पर अस्पताल पहुँचाकर गुड सेमेरिटन बनें।
  • अपने वाहन चालक को लापरवाही करते देखें तो पीठ थपथपाकर सुरक्षा की याद दिलाएँ।

इस दौरान आरक्षी यातायात, कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments